“कितना बुरा लगता है, जब बादल हो और बारिश ना हो, जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो, जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।”
“ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने पर नही भरोसा टूटने पर होता है, क्योंकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है।”
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तेरे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी..!!
तेरे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी..!!
टूट कर बिखर जाते है वो लोग मिट्टी की दीवारो कि तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मुहब्बत किया करते है…
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मुहब्बत किया करते है…
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना बना दिया, भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया।
किस्मत की किताब तो खूब लिखी थी मेरी खुदा ने, बस वही पन्ना गुम था जिसमें मुहब्बत का जिक्र था।
ना जाने कब मौत का फरमान आ जाये,
खुदा करे मेरी जान आपके काम आ जाये ||
कुछ भी नहीं बस चाँद दुआएं है पास मेरे,
खुदा करे दुआ मेरी आपके काम आ जाये |
खुदा करे मेरी जान आपके काम आ जाये ||
कुछ भी नहीं बस चाँद दुआएं है पास मेरे,
खुदा करे दुआ मेरी आपके काम आ जाये |
भुला कर भी भुला न पाएंगे,
हम चंद घड़ियों के सफर को ||
रिश्ता आपसे कुछ भी नहीं,
हम फिर भी याद करेंगे आपको ||
हम चंद घड़ियों के सफर को ||
रिश्ता आपसे कुछ भी नहीं,
हम फिर भी याद करेंगे आपको ||
नफरत मिली है ज़माने में,
कैसे किसी से दिल लगाए ||
सब कुछ तोह खो दिया प्यार में,
अब कहते हो उन्हें भूल जाए ||
कैसे किसी से दिल लगाए ||
सब कुछ तोह खो दिया प्यार में,
अब कहते हो उन्हें भूल जाए ||
सिर्फ हम ही है तेरे दिल में, बस यही गलतफहमी हमें बर्बाद कर गई।
हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया, एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो है
काश कोई इस तरह वाकिफ हो मेरी ज़िन्दगी से कि में रोऊँ और वो मेरे आँसू पढ़ ले।
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता|
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता|
याद किसी को करना ये बात नहीं जताने की,
दिल पे चोट देना आदत है ज़माने की,
हम आपको बिल्कुल नहीं याद करते,
क्योकि याद किसी को करना निशानी है भूल जाने की!
दिल पे चोट देना आदत है ज़माने की,
हम आपको बिल्कुल नहीं याद करते,
क्योकि याद किसी को करना निशानी है भूल जाने की!
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए|
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए|
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में,
कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा
यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में,
कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा
मत रख हमसे वफा की उम्मीद,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।।
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।।
आओ किसी शब मुझे टूट के बिखरता देखो
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो
किस किस अदा से तुझे माँगा है खुदा से
आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो।
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो
किस किस अदा से तुझे माँगा है खुदा से
आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तेरे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी..!!
तेरे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी..!!
इस कदर हम यार को मनाने निकले,
उसकी चाहत के हम दीवाने निकले..
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा,
तो उसके होंठो से वक़्त ना होने के बहाने निकले
उसकी चाहत के हम दीवाने निकले..
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा,
तो उसके होंठो से वक़्त ना होने के बहाने निकले
No comments:
Post a Comment